Ramgarh कोयलांचल के कोलियरियों में संयुक्त ट्रेड यूनियन की हड़ताल असरदार
सीसीएल की कोलियरी से कोयला उत्तखन्न व परिवहन हुआ ठप्प, सीसीएल को करोड़ो रुपये की नुकसान होने की संभावना ।
केंद्र सरकार की कमर्सियल माइनिंग नीति के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन की पूर्व घोषित तीन दिवसीय हड़ताल 02 जुलाई से 04 जुलाई तक की हुई शुरू। सीसीएल की कोलियरियों में कामगार नही आने से पसरा है सन्नाटा , कोयला खादानो में बड़ी बड़ी मशीने है बंद