रामगढ़ : रामगढ़ झामुमो जिला समिति द्वारा सिद्धु कान्हु, चांद भैरव की याद में हुल दिवस मनाया गया कार्यक्रम में सिद्धू ,कान्हु चांद भैरव एवं इनकी बहने फूलों झानों मुर्मू को भी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया ।
इनके आजादी में दिए गए अहम योगदान पर झामुमो रामगढ़ जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु ने कहा कि अंग्रेजों के विरुध किए गए विद्रोह को हुल क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है! अंग्रेजो से लड़ते हुए 20 हजार आदिवासीयो ने अपनी जान दी थी ! इस नायक के रूप में सिद्धू कान्हु और, चांद भैरव को जाना जाता है ! इसी याद के रूप में हुल क्रांति दिवस मनाया जाता है !