Logo
ब्रेकिंग
अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में विशेष अभियान के तहत की जा रही साफ सफाई

रामगढ़: मुख्य सचिव, झारखंड सरकार एवं उपायुक्त रामगढ़ के निर्देश पर नगर परिषद रामगढ़ द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

रामगढ़: मुख्य सचिव, झारखंड सरकार एवं उपायुक्त रामगढ़ के निर्देश पर नगर परिषद रामगढ़ द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

इस विषय पर बात करते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव ने कहा कि इस अभियान के शुरू होने के पूर्व में ही नगर परिषद, रामगढ़ की टीम के द्वारा सभी वार्डों में मानसून के मौसम को देखते हुए नालियों की सफाई करवा दी गई है। 1 जुलाई से शुरू हुए अभियान के तहत हमारी टीम के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नगर परिषद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक जाकर पूर्ण रूप से साफ सफाई की जाए। इसके लिए नगर परिषद के सभी क्षेत्रों को 4 जोनो में बांटा गया है एवं सभी जोन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन सब के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में सिटी मैनेजर नगर परिषद श्री प्रकाश साहू को नोडल बनाया गया है।
इस दौरान श्री यादव ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी जिले वासियों स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन का सहयोग करें, यत्र तत्र कूड़ा ना फेंके बल्कि प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही कूड़ा फेंके ताकि नियमित अंतराल पर उनकी सफाई हो सके।