Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Ramgarh कोरोना के 116 पोसिटिव केस में 104 हुए नेगेटिव अब सिर्फ 12 एक्टिव केस

कोरोना से ठीक हुए 16 मरीजों पर पुष्प वर्षा कर उनके भेजा गया घर

रामगढ़: कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 16 व्यक्तियों पर डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। इनमें 4 व्यक्ति चितरपुर, 9 व्यक्ति रामगढ़ एवं 3 व्यक्ति पतरातू प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व सभी व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
मौके पर सिविल सर्जन रामगढ़, श्रीमती नीलम चौधरी, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर साथी घोष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, सीसीएल के डॉ वीके सिंह, डॉ ए के ठाकुर, डॉक्टर एन पंडित, डॉ मिथिलेश प्रसाद, डॉ उदय कुमार एवं पारा मेडिकल कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।