Ramgarh अखिल भारतीय क्षत्रिय विरांगना फेडरेशन ने शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजली दी
वीरांगनाओं ने चाइनीज सामग्री का वहिस्कार करने का लिए संकल्प

रामगढ : नईसराय चैक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा को साक्षी मानकर शुक्रवार को क्षत्रिय विरांगनाओं ने चैनिज सामग्री का वहिस्कार करने का संकल्प लिया। इसके पूर्व भारतीय सीमा पर चीन की सेना से बढ़ते तनाव पर गुस्सा का इजहार किए। दिप जलाकर देश की सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों को याद कर श्रद्धांजली अर्पीत किया। देश की रक्षा के लिए विरंगनाओं ने अपने प्राणों की आहुती देने की बात कही। कार्यक्रम का आयोजन वीरांगना जिला अध्यक्ष पिंकी सिंह के नेतृत्व में हुआ। मौके पर प्रदेश महासचिव सोनी सिंह, ज्ञान्ती देवी, मीना सिंह, निरज देवी, संघ्या सिंह, निर्मला सिंह आदि मौजूद थे ।
