Ramgarh विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
रामगढ़:विश्व ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में
बिजुलिया में एक शोक सभा कि गई । एलएसी बॉर्डर लदाख कि वादियों में गलवान घाट में 20 जाबांज सैनिक शहीद हुए भारत के वीर सपूतो को श्रदाँजलि अर्पित की गई । रामगढ़ के ब्राह्मण बंधुओं ने शहीद को नम आखों से श्रदाँजलि अर्पित की तथा चाइनीज सामनो का बहिस्कार करने का प्रण लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा, अनुज तिवारी, रवि मिश्रा, कमल नाथ चौधरी, संजय उपाध्यक्ष, दिनेश शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, कमल शर्मा, संदीप शर्मा राजू बनर्जी, सुरज शर्मा , नीरज शर्मा अमित शर्मा, संजय शर्मा, विजय शर्मा मनोज पान्डे, महेन्द्र दुबे, विजय शर्मा पम्मी पाठक, ब्रजेश दुबे, दिलीप मिश्रा, सजन शर्मा, सुरेन्द्र पान्डे, सत्यनारायण, महेश इत्यादी अनेक लोगों ने श्रदाँजलि अर्पित की एवं दो मिनट के लिए मौन रखा गया ।