Ramgarh कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत कृषि यंत्र बने किसानों के मददगार
रामगढ़: कृषि विज्ञान केंद्र, मांडू रामगढ़ में भारत सरकार की कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत खेती के कार्यों में प्रयुक्त होने वाले कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कस्टम हायरिंग योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर, पावर टिलर, कल्टीवेटर, जीरो टिलेज मशीन, पावर वीडर, आलू बोने के लिए मशीन आदि जैसे आधुनिक कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध हैं। जिसके माध्यम से किसान अब समय रहते जुताई, बुवाई, कटाई कर सकेंगे। इस योजना से मांडू, पतरातु, डाड़ी आदि क्षेत्रों के किसानों ने फायदा लेना प्रारंभ कर दिया है।
किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध होने से युवाओं को खेती की ओर जोड़ा जा सकता है। खेती में कृषि यंत्र के उपयोग से लागत में कमी सीधे-सीधे उत्पाद एवं मुनाफे को प्रभावित करती है। कृषि यंत्रों की आसानी से उपलब्धता कृषि को रोजगार के रूप में अपनाने में मददगार होती है। कृषि विज्ञान केंद्र की यह पहल राज्य में अनूठी पहल है जो कि खेती में कृषि यंत्रों के प्रयोग को बढ़ावा देगी।