Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति की बैठक

उपायुक्त ने सभी योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया

रामगढ़ : जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति की बैठक, इस दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले विभागवार चल रहे योजनाओं के संबंध में हो रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। श्री सिंह ने सभी योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के बाद बड़ी संख्या में देश के अलग अलग राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को चल रही योजनाओं से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान श्री सिंह ने लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से सुनिश्चित करें कि जिला अंतर्गत सभी सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक लोगों को पेयजल उपलब्ध हो एवं अगर कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसे अविलंब रूप से ठीक कर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला अभियंता जिला परिषद, डीएमएफटी के टीम लीड ज़ाहिद अख्तर शेख सहित अन्य उपस्थित थे।