रामगढ़ में दिसुम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन के मौके पर गरीबो के बीच कंबल का हुआ वितरण
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति रामगढ़ के द्वारा झामुमो पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिसुम गुरु शिबू शरण का 76वां जन्मदिन जिला कार्यालय रामगढ़ में धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू के नेतृत्व में झामुमो के कई पदाधिकारी एवं सदस्यों की मौजूदगी में केक काटकर दिसुम गुरु का जन्म दिवस मनाया गया साथ ही उन्हें बधाई व शुभकामनाएं भी दी गई। वही वहां मौजूद लोगों ने भगवान से उनके लंबी उम्र की कामना भी की । उनके जन्म दिवस के उपलक्ष पर गरीब और असहाय महिला पुरुष के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया गया । इस मौके पर झामुमो के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।