Ramgarh प्रशासन द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है
रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
इसी क्रम में अब तक–
दाल भात केंद्रों और थाना रसोई के माध्यम से 298159
एनजीओ द्वारा गर्म भोजन का वितरण 208916
सीएसआर द्वारा गर्म भोजन का वितरण 52012
मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से 687272
लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया भोजन उपलब्ध कराया गया है।इसके साथ ही मुखिया, सीएसआर एवं एनजीओ के द्वारा 65024 सूखे राशन के पैकेटों का वितरण किया गया है।