Ramgarh सिविल सर्जन की अध्यक्षता हुई कोरोना से बचाओ संबंधित बैठक
कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों एवं क्वॉरेंटाइन सेंटरों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की
रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सीएस कार्यालय रामगढ़ में सिविल सर्जन श्रीमती नीलम चौधरी की अध्यक्षता में कोरोना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने जिला अंतर्गत कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों एवं क्वॉरेंटाइन सेंटरों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ जिला में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में चिन्हित कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त स्वास्थ्य उपकरण एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रजनी रेजिना इंदवार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ मृत्युंजय ठाकुर मेडिकल ऑफिसर सदर अस्पताल डॉक्टर एस पी सिंह, डीआरसीएचओ डॉ विनय मिश्रा, एवं डीपीएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव उपस्थित थे।