Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

भुरकुंडा में CAA और NRC के समर्थन में हज़ारो की तादात के निकाली गयी तिरंगा यात्रा

रामगढ के भुरकुंडा में आज CAA और NRC के समर्थन में एक विशाल जनसैलाब तिरंगा यात्रा को सफल बनाने सड़क पर उतरा ।


तिरंगा यात्रा हुरूमगरह के रामनवमी मैदान से लेकर भुरकुंडा बाजार होते हुये, थाना चौक, काली मंदिर तक निकाली गई। रैली में हज़ारो हज़ार की संख्या में हर वर्ग के महिला , पुरुष व युवा लोग शामिल हुये जिनका जोश देखने लायक था। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने अलग – अलग छेत्र से आये विभिन्न धर्मो के लोग भी इसमें शामिल हुये। रैली में पुरुषो के साथ साथ महिलाये और बच्चों ने भी बड़े पैमाने पर भाग लिया। गाजे बाजे के साथ हज़ारो लोगों ने हाथो में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर केंद्र सरकार के CAA और NRC पर लिये गए फैसलो का पुरजोर समर्थन किया।
इस मौके पर उत्साहित समर्थको ने
मोदी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, भारत माता की जाए जैसे नरो के साथ पूरा कोयलांचल गूंज उठा। कोयलांचल के व्यवसायी संघ भी इसका समर्थन करते हुये, अपनी दुकानों को बंद कर के तिरंगा रैली में शामिल हुये। उनका साफ़ साफ़ कहना था की,भाजपा की सरकार जो भी निर्णय ले रही है,वो देश के हित में है,इससे किसी को या किसी धर्म को डरने की कोई जरुरत नही है।
रैली का अंतिम पड़ाव काली मंदिर का परांगन था,जहाँ रैली में शामिल हुये तमाम लोग पहुंचे और अंत में राष्ट्रगान के साथ इस यात्रा को शांति पूर्ण और सफलता पूर्वक संपन्न किया ।

nanhe kadam hide