रजरप्पा स्थित ऑफिसर्स क्लब में इनमोसा का सीसीएल स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
कई बिन्दुओ पर हुई चर्चा
रजरप्पा स्थित ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को इनमोसा का सीसीएल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में इनमोसा सीसीएल जोन के उप महामंत्री विजय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि संयुक्त उप महामंत्री सुधीर कुमार सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामराज सिंह, कोषाध्यक्ष रामेश्वर महतो,क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष विशाल कुमार मौजूद थे।
बैठक के दौरान संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया। निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। इसके अलावे बैठक के दौरान गांधीनगर कॉलोनी रांची में आगामी 26 जनवरी को इनमोसा कार्यलय का उदघाटन करने, 2019 के सदस्यता शुल्क जमा करने, फूल बेसिक पर चार्ज अलाउन्स के तहत एरियर देने व सभी क्षेत्रों में मैन पावर बजट के आधार पर प्रमोशन की स्थिति पर भी चर्चा किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया।
बैठक का संचालन क्षेत्रीय सचिव दीपक सिंह ने किया। मौके पर , सह सचिव राकेश
रोशन सहित हरि प्रसाद, अमन कुमार, रंजीत कुमार, उमेश कुमार, अनूप ऋषि, नवीन कुमार, राजू उरांव, चंदन कुमार, गौतम मंडल, कमलेश कुमार, घनश्याम महतो, आनंद सिंह सहित कई मौजूद
रजरप्पा से प्रिंस वर्मा की रिपोर्ट