फौजी जिम सेंट का उदघाटन 15 को
मारंगमरचा पंचायत के सोंढ़ में फौजी जिम सेंटर का उदघाटन किया जाएगा। उदघाटन आगामी 15 जनवरी को समाजसेवी इंद्र देव सिंह, चंद्रदेव सिंह, महेश सिंह, कुलदीप सिंह व सुदित सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया जाएगा।
मौके पर जिम के प्रोपराइटर ज्वाला सिंह ने बताया कि जिम में आधुनिक मशीन है। जिससे यहां आने वाले लोगो को जिम करने में आसानी होगी। कहा कि यहां के युवकों का काफी समय से मांग था कि एक जिम खोला जाय। जिसे देखते हुए यह जिम को खोला गया।