Ramgarh गद्दी से उतरे भगवान जगन्नाथ, रथयात्रा 23 को
विग्रहो का हुआ स्नान विधान, एकांतवास को गए भगवान
रामगढ़: आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया को होनेवाली रथयात्रा महोत्सव को लेकर रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नं 26 कैथा में विधि अनुसार तैयारी आरंभ हो गई है। गौरतलब हो कि परंपरा अनुसार कैथा रथ पूजा समिति सदस्यों ने भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को गर्भगृह में दुध,गंगाजल और अश्वगंधा के पवित्र जल से विग्रहों को स्नान कराया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मास्क लगा,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।विधिनुसार भगवान 15 दिनों के लिए एकांतवास में चले गए।इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ बी.एन चटर्जी ने कहा कि 1950 से कैथा में रथयात्रा का ऐतिहासिक परंपरा चलता आ रहा है।
भगवान जगन्नाथ के पूजन से भक्तो की मनोकामना पूर्ण होती है कैथा रथयात्रा पूरे राज्य में अपनी पवित्रता,आयोजन और समृद्ध परंपरा के लिए विख्यात है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में कैथा रथयात्रा के 70 वर्ष के इतिहास में पहला ऐसा अवसर है जब भगवान को गर्भ गृह से बाहर नहीं निकाला गया।श्रद्धालु भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे केवल मुख्य पुजारी विधिवत भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के पूजन किया।लॉकडाउन में इस बार बगैर मेले के सादगी और भक्ति पूर्ण माहौल में हम समिति व श्रृद्धालु ग्रामीण केवल धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कर भगवान जगन्नाथ का पूजन करेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि रथयात्रा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। कैथा रथ यात्रा को लेकर क्षेत्र में हर्ष है।समिति व ग्रामीण तत्परता से रथयात्रा की तैयारी में जुटे हैं।भगवान जगन्नाथ के स्नान कर गद्दी से उतरने के विधान में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष वार्ड पार्षद देवधारी महतो,सचिव राजेश कुमार महतो,कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी,संजय करमाली,माधव करमाली,रुपेन्द्र महतो, रतनलाल महतो,परितोष चटर्जी, संतोष कुमार महतो,प्रदीप महतो, राजकुमार महतो, राजेश महतो,अजय आस्था, दिपावली चटर्जी, रेणुका,जोशना,सुकनू देवी,कृष्णा, ट्विंकल, निशान्त चटर्जी, संजय महतो, संदीप कुमार,प्रहलाद कुमार महतो आदि उपस्थित थे।