Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार

एक पायदान खिसका मध्य प्रदेश, कोरोना संक्रमण को लेकर अब देश में सातवें स्थान पर

भोपाल। राज्य सरकार का दावा है कि कोरोना संक्रमण  (Covid-19) को लेकर मध्य प्रदेश की स्थिति लगातार सुधर रही है। प्रदेश देश में एक पायदान खिसक कर सातवें पायदान पर आ गया है। अब तक उत्तर प्रदेश सातवें और मप्र छठे स्थान पर था। तुलनात्मक रूप से देखें तो देश के मुकाबले प्रदेश में दो फीसद संक्रमित पाए गए हैं, जो पहले आठ फीसद था। देश में कोरोना पॉजिटिव संख्या 9304 है, जबकि प्रदेश में 174 नए मामले आए हैं। हमारा रिकवरी रेट 64.3 फीसद है।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरवार को मंत्रालय में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैतूल जिले में संक्रमितों के डाटा में अंतर आने पर नाराजगी जताई। चौहान ने एसीएस स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान को बैतूल टीम भेजकर वहां व्यवस्थाएं संभालने को कहा है। जिले में 29 संक्रमित हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने खंडवा की समीक्षा करते हुए एक मरीज की मौत की विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस मरीज को कोरोना के लक्षण होने के बाद भी उसके कहने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। श्योपुर की समीक्षा में चौहान ने कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा है। संक्रमण की स्थिति में सुधार पर मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर कलेक्टर-एसपी को बधाई दी।

सागर मेडिकल कॉलेज के डीन को हटाया

कोरोना के मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में सागर मेडिकल कॉलेज के डीन को हटा दिया गया है। दरअसल, बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव मोहम्म्द सुलेमान ने बताया था कि सागर में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम भेजी थी, जिन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीन का काम संतोषजनक नहीं पाया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने डीन को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संजय शुक्ला ने बताया कि डीन जीएस पटेल को अब हटा दिया गया है।