Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

Habibganj Railway Station में विश्व स्तरीय सुविधा के लिए छह माह और करना होगा इंतजार

 भोपाल। यात्रियों को हबीबगंज रेलवे स्टेशन में विश्व स्तरीय सुविधा के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। यह इंतजार छह महीने से लेकर एक साल तक का होगा। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है, क्योंकि मजदूर लौट आए तो छह महीने में हबीबगंज स्टेशन वर्ल्ड क्लास सुविधा वाला स्टेशन बन जाएगा। यदि मजदूर कम मिले तो इस काम को पूरा करने में एक साल का समय लग जाएगा। ऐसी स्थिति में मार्च 2021 तक काम पूरा होगा। हालांकि, 90 फीसद काम हो चुका है। लॉकडाउन के बाद एयर कॉन्कोर का काम चालू कर दिया गया है। प्लेटफार्म-5 की तरफ कॉन्कोर के काम को पूरा करने के लिए गर्डर रखे जा रहे हैं। एस्केलेटर व ट्रैवलेटर मंगा लिए हैं। इन्हें लगाने का काम चालू किया जाएगा।

हबीबगंज स्टेशन को दिसंबर 2018 में वर्ल्ड क्लास के रूप में विकसित करना था। यह बात रेलवे बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कही थी। फिर टेंडर की शर्तों के अनुरूप जुलाई 2019, फिर दिसंबर 2019 में काम पूरा होना था। तब भी काम पूरा नहीं हुआ तो चौथी डेडलाइन मार्च 2020 तय की थी, इसके पहले कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी और काम ही बंद करना पड़ा था। अब फिर काम चालू हुआ है, लेकिन 10 फीसद मजदूर ही मिले हैं, इसलिए काम पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं। इस तरह यात्रियों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के लिए छह महीने से लेकर एक साल तक इंतजार करना पड़ेगा।

इन अधूरे कामों में लगेगा समय

– प्लेटफार्म-1 की तरफ 36 मीटर ऊंची बिल्डिंग का काम बाकी है। इसे पूरा करने में कम से कम छह से आठ महीने लग सकते हैं।

– सबसे बड़ा तो एयर कॉन्कोर का काम बाकी है। सबसे ज्यादा समय इसी काम को पूरा करने में लगेगा।

– एस्केलेटर व ट्रैवलेटर लगाना अभी बाकी है। कुछ प्लेटफार्मों पर लगा दिए गए हैं।

– प्लेटफार्मों पर फिनिशिंग का काम बाकी है। दोनों तरफ पार्किंग को व्यवस्थित करना है।

– प्लेटफार्म-5 की तरफ नई बिल्डिंग निर्माणाधीन है, उसमें भी समय लगेगा।

ये काम पूरे हुए

– प्लेटफार्मों पर शेड लग गए हैं। दोनों सब-वे का काम पूरा हो चुका है।

– सब-वे के लिए बनाए रैंप के आसपास रेलिंग लग चुकी है।

– यात्री सूचना तंत्र के लिए आधुनिक एलईडी स्क्रीन लगा दी गई हैं, इन्हें चालू भी कर दिया है।

– प्लेटफार्मा पर फ्लोरिंग का काम लगभग पूरा हो गया है।

– स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा के लिए जो स्ट्रक्चर बनने थे, ऐसे सभी स्ट्रक्चर का काम लगभग पूरा हो गया है।

काम चालू कर दिया है, लेकिन मजदूर नहीं मिल रहे हैं। केवल 10 फीसद मजदूर ही मिले हैं, इसलिए समय लगेगा। मजदूरों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करेंगे। पूरे काम के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करेंगे, ताकि कोरोना संक्रमण को जगह न मिले।-अबु आशिफ, प्रोजेक्ट मैनेजर बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड