छिन्नमस्तिका मन्दिर रजरप्पा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रामगढ़: छिन्नमस्तिका मंदिर में रविवार को अवकाश रहने के कारण पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान श्रद्धालु अहले सुबह यहां पहुंचकर दामोदर भैरवी संगम स्थल पर स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना के लिए हाथों में पूजा की थाली लिए कतारबद्ध होकर खड़े हो गए। अपनी बारी आने के बाद वे मंदिर में प्रवेश कर मां भगवती की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किए। साथ हीं रक्षा सूत्र भी बंधवाए। यहां पूजा अर्चना के लिए झारखंड सहित बिहार, बंगाल, उड़ीसा छत्तीसगढ़ आदि राज्यो के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु पहुंचे हुए थे।

इस दौरान यहां श्रद्धालुओं द्वारा सैकड़ो बकरों की बलि भी दिया गया। यहां भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मुख्य मंदिर से होते हुए श्रद्धालुओं की कतार सूर्य मंदिर के आगे तक जा पहुंची थी। भीड़ को देखते हुए रजरप्पा पुलिस व मंदिर न्यास समिति द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे। ताकि किसी भी श्रद्धालु को पूजा अर्चना करने में किसी तरह की परेशानी न हो सके।
