झारखंड में शुरू हुई आपके द्वार अदालत
रामगढ़: करमा में स्थाई लोक अदालत दो दिवसीय है। स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि इस अदालत में कोई भी जनता किसी भी तरह की अपनी वाद विवाद की समस्या अदालत मे ला सकता है जिसका संज्ञान अदालत लेकर न्याय करेगी।
इस अदालत में एक करोड़ रुपए की राशि तक की सेटलमेंट की जाएगी । इस अदालत की रिस्पांस को देखते हुए आगे और भी अदालत लगाने की योजना है ।