रजरप्पा लवली डिजिटल स्टूडियो एंड प्रिंटर्स का हुआ उदघाटन

रामगढ़: लारी स्थित पनशाला के समीप शुक्रवार को लवली डिजिटल स्टूडियो एंड प्रिंटर्स नामक प्रतिष्ठान का उदघाटन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चितरपुर दक्षिणी पार्षद पवन कुमार शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि लारी जैसे छोटे से जगह में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें अब रामगढ़ जाने की जरूरत नही पड़ेगी। वहीं दुकान के प्रोपराइटर मिथलेश कुमार ने कहा कि यहां सस्ते दर पर लोगों को फोटो, प्रिंटिंग, शादी कार्ड, फोटो कॉपी, लेमिनेशन संबंधी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। मौके दिनेश महतो, शत्रुघन ठाकुर, राजीव रजक, संजय कसेरा, संजीत कुमार, अमित कुमार, रूपेश कुमार, सोनू कुमार, दिगंबर चौधरी, सुदेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रभु महतो, मिथुन महतो, प्रकाश कुमार, मंजूर महतो सहित कई मौजूद थे।
