Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

सेवानिवृत्ति जीवन का हिस्सा : जीएम 

रजरप्पा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में हुआ विदाई समारोह का आयोजन, 6 कर्मियों को दी गई विदाई

रजरप्पा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए कामगारों को विदाई देने को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रजरप्पा जीएम आलोक कुमार मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सीसीएल रजरप्पा से दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए 6 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।

इस दौरान उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर व उपहार देकर विदाई दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त जीवन का हिस्सा है। यह सभी लोगों के जीवन मे आता हैं। मौके पर उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना किये। मौके पर उप प्रबंधक कार्मिक पीएन मिश्रा, आँचल श्रीवास्तव, एसओसी एनसी नायक के अलावे यूनियन प्रतिनिधि रविंद्र वर्मा, अनिल प्रसाद, विशाल कुमार, रमेश विश्वकर्मा, अरुण चौधरी, करमा मांझी, सीडी सिंह, महेंद्र मिस्त्री सहित कई मौजूद थे।

इन्हें दी गई विदाई 


रजरप्पा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में रंजन किशोर रंजन सब ऑर्डिनर इंजीनियर, नंदकिशोर प्रसाद सीनियर स्टोर कीपर, शिवनाथ महतो सीनियर क्लर्क, भरोषी झा सीनियर मेकेनिकल, चितरंजन प्रसाद वेल्डर व इंद्रदेव सिंह टेक्निकल इंस्पेक्टर को विदाई दी गई।

रिपोर्ट@प्रिंस वर्मा, रजरप्पा

nanhe kadam hide