Logo
ब्रेकिंग
अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

सेवानिवृत्ति जीवन का हिस्सा : जीएम 

रजरप्पा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में हुआ विदाई समारोह का आयोजन, 6 कर्मियों को दी गई विदाई

रजरप्पा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए कामगारों को विदाई देने को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रजरप्पा जीएम आलोक कुमार मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सीसीएल रजरप्पा से दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए 6 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।

इस दौरान उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर व उपहार देकर विदाई दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त जीवन का हिस्सा है। यह सभी लोगों के जीवन मे आता हैं। मौके पर उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना किये। मौके पर उप प्रबंधक कार्मिक पीएन मिश्रा, आँचल श्रीवास्तव, एसओसी एनसी नायक के अलावे यूनियन प्रतिनिधि रविंद्र वर्मा, अनिल प्रसाद, विशाल कुमार, रमेश विश्वकर्मा, अरुण चौधरी, करमा मांझी, सीडी सिंह, महेंद्र मिस्त्री सहित कई मौजूद थे।

इन्हें दी गई विदाई 


रजरप्पा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में रंजन किशोर रंजन सब ऑर्डिनर इंजीनियर, नंदकिशोर प्रसाद सीनियर स्टोर कीपर, शिवनाथ महतो सीनियर क्लर्क, भरोषी झा सीनियर मेकेनिकल, चितरंजन प्रसाद वेल्डर व इंद्रदेव सिंह टेक्निकल इंस्पेक्टर को विदाई दी गई।

रिपोर्ट@प्रिंस वर्मा, रजरप्पा