भुरकुंडा में पशु तस्करी के शक में 12 मवेशियों को ग्रामीणों ने पकड़ा
पुलिस मवेशियों को थाने में लाकर कर रही है जांच
रिपोर्ट : विशाल
भुरकुंडा थाना अंतर्गत रिवर साइड गिद्दी पुल के पास खड़े ग्रामीणों ने पशु तस्करी के शक में 12 मवेशियों को पकड़कर भुरकुंडा थाना को सुपुर्द किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मवेशियों के साथ कुछ लोगों को भी पकड़ा गया गया हैं और उनसे पूछताछ की जारही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन जानवरो को पिठोरिया उरघुटू से बड़का चुम्बा ले जा रहे थे। हालांकि अभी इस पूरे मामले में पुलिस कुछ स्पष्ट नही बोल रही है है पुलिस इस मामले की अनुसंधान कर रही है l