Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

अदालत ने पुलिस से मांगा विधायक ढुलू महतो का आपराधिक इतिहास, गिरफ्तारी पर रोक से इन्कार

धनबाद। हाइवा और टीपर लूट प्रकरण की सुनवाई करते हुए धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने गुरुवार को पुलिस से बाघमारा के विधायक ढुलू महतो का आपराधिक इतिहास मांगा। साथ ही पुलिस से कांड दैनिकी तलब की गई है। अदालत ने विधायक की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 13 मार्च निर्धारित की है।

किरण महतो की शिकायत पर 15 फरवरी 2020 को केदार यादव, रियाज अंसारी, सोनू शर्मा, राजू शर्मा ,बॉबी खान एवं अमजद खान के विरुद्ध लूट मारपीट व आर्म्स एक्ट के धाराओं में केस दर्ज की गई थी। विधायक ढुल्लू इस मामले में नामजद आरोपी नही हैं। एक मार्च को पुलिस ने इस मामले में ढूल्लू महतो के आवास जाकर धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस थमाया था।

प्राथमिकी के मुताबिक 15 फरवरी 20 को किरण का 4 हाईवा व टीपर केशरगढ साइडिंग में चल रहा था। किरण को सूचना मिली कि ढुल्लू समर्थक उपरोक्त सभी लोग उनके हाईवा मशीन जबरन ले जा रहे हैं। मारपीट कर सुभाष से 2500 रुपये छीनने का भी आरोप है। सोनू शर्मा व  बॉबी ने सुभाष को धमकी दी कि तुम्हारे मालिक किरण को घुसकर घर में मारे हैं। नेतागिरी करेगा तो गाड़ी में भी आग लगा देंगे।

सुनवाई के दाैरान विधायक के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने अदालत से विधायक की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की प्रार्थना की। अदालत ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया।