Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

घरेलू हिंसा को लेकर बोले ‘थप्पड़’ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, ‘इसके लिए महिलाएं भी जिम्मेदार’

नई दिल्ली। तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ को पर्दे पर रिलीज हुए करीब 3 दिन हो चुके हैं। फिल्म को कई लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। वहीं, कुछ लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म समाज में गलत संदेश देने वाली फिल्म है। इस तरह की फिल्म से समाज टूट जाएगा। इस तरह की प्रतिक्रिया के बाद फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है।

अनुभव सिन्हा ने थप्पड़ के मुद्दे को लेकर कहा,  ‘कहीं न कहीं महिलाएं परिवार में एकजुटता बनाए रखने के लिए जो कुछ सहती हैं, उसके लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं। जहां महिलाओं को आत्मसम्मान सहित कई चीजों के साथ समझौता करना पड़ता है। देखिए, हिंसा उस वक्त सामान्य हो जाती है, जब लोग इसे स्वीकार कर लेते हैं।”

अपना नजरिया रखते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा, ‘अगर एक महिला के तौर पर आपको यह समझाया जाता है कि रिश्ते में इस तरह का अपमानजनक व्यवहार ‘चलता है’- क्योंकि वह इसे बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है, वह इसे सामान्य कर देगी और वह अपनी आवाज कभी नहीं उठाएगी।  ऐसा सदियों से होता आ रहा है। ऐसे में एक थप्पड़ को न केवल स्वीकार कर लिया जाता है, बल्कि महिलाओं द्वारा इस सोच को आगे बढ़ाया भी जाता है।”

अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म के जरिए उन तमाम महिलाओं को एक मैसेज दिया है, जो घरेलू हिंसा का शिकार होते हुए भी चुप रहती हैं। इस फिल्म में अनुभव सिंहा ने महिला के आत्मसम्मान और स्वाभिमान जैसी विषयों पर ध्यान केंद्रित किया है।

मालूम हो कि अनुभव सिंहा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा पावेल गुलाटी, दीया मिर्जा, राम कपूर, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म को दर्शकों द्वारा सराहना मिल रही है। फिल्म के मुद्दे के साथ-साथ तापसी पन्नू की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है।