Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

रेलमंत्री को युवक ने दी ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना, मचा हड़कंप

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब संजीव सिंह गुर्जर नाम के युवक ने रेल मंत्री सहित दिल्ली पुलिस को ट्वीट कर जानकारी दी कि ट्रेन में 5 बम है। ये सूचना पाकर कई विभाग में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस के आलाधिकारी सहित बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम पंहुची और जांच में जुट गई है। उसके कुछ समय बाद इसी युवक ने ट्वीट कर बताया कि मेरे भाई की ट्रेन 4 घण्टे लेट हो गई जिसके कारण मैंने मानसिक तनाव में ये ट्वीट किया। मैं भारत सरकार और रेल मंत्रालय से माफी मांगता हूं। हालाँकि ग्रेनो पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
PunjabKesari

तस्वीरों में ट्रेन में संघन्न चैकिंग करते ये पुलिस के साथ बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम दरसअल शाम 4 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित दिल्ली पुलिस को ट्वीट कर जानकारी दी और बताया कि नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम रखे है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी सहित बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम और दादरी रेलवे स्टेशन पर रुकवाकर चैकिंग अभियान चलाया गया। पूरी ट्रेन में एक-एक यात्री को लगेज के साथ बड़ी ही सजगता से चैक किया गया लेकिन कुछ नहीं मिला। वहीं फिर संजीव सिंह गुर्जर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया और बताया कि इस ट्रेन से मेरा भाई आ रहा था लेकिन ट्रेन 4 घंटे देरी से चल रही थी। इसी के कारण मानसिक तनाव से मैने ये झूठ बोला था मैं सरकार और रेल मंत्रालय से माफ़ी मांगता हूँ। 

झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई-राजेश सिंह (डीसीपी जोन-3 )
पुलिस के आलाधिकारिओं का कहना है कि हमे ट्विटर के माध्यम से सूचना मिली। और बम डिस्पोजल स्क्वायड डॉग और पुलिस द्वारा ट्रेन को दादरी रेलवे स्टेशन पर चेक कराया लेकिन सुचना फर्जी निकली। झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही और ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।