Logo
ब्रेकिंग
एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन।

शहनाज़ गिल को बड़ा झटका, शादी करने आए लड़के ने किया रिजेक्ट, गौतम गुलाटी ने भी फटकारा

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ की सबसे बड़े एंटरनेटर शहनाज़ कौर गिल इस वक्त कलर्स के नए शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आ रही हैं। शहनाज़ इस शो में अपने दूल्हा ढूंढ रही हैं, लेकिन दूल्हा मिलने से पहले उन्हें एक झटका लगने वाला है। झटका भी ऐसा जो सना ने सोचा नहीं होगा। इधर शहनाज़ पांच लड़कों में से किसी एक को चुनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, उधर एक कंटेस्टेंट ने खुद उन्हें रिजेक्ट कर दिया है।

जी हां, शहनाज से शादी करने आए डॉ. मंयक नाम के एक कंटेस्टेंट ने शहनाज़ को रिजेक्ट करते हुए कहा कि वो इतने दिन से इस घर में हैं, लेकिन शहनाज़ कोई खास इंटरेस्ट नहीं दिखाया है किसी में भी। उन्होंने अभी तक किसी से भी अकेले मिलकर ये जानने की कोशिश नहीं की कि हम करते क्या हैं। कलर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें गौतम शो के होस्ट बनकर आए हैं। गौतम फुलऑन एंटरटेनिंग तरीके से शो में एंट्री करते हैं। इसके बाद वो शहनाज़ को फटकार लगाते हैं।

गौतम, शहनाज़ से कहते हैं, ‘एक बंदे का समझ आता है, दो का समझ आता है, तीन का समझ आता है लेकिन आपके लिए कोई लड़का ज्यादा कोशिश नहीं कर रहा है तो गलती कुछ आपकी भी हो सकती है’। इस पर शहनाज़ कहती हैं कि ‘मैं इन्हें अटेंशन नहीं दूंगी, मैं सबको बुलाती हूं और कहती हैं कि मस्ती करते हैं’। जवाब में गौतम कहते हैं कि ‘ये फन शो नहीं है ये यहां आपके लिए हैं और आप यहां इनके लिए’। इसके बाद गौतम पूछते हैं कि क्या कोई लड़का शहनाज़ को रिजेक्ट करना चाहता है??? तो मयंक अपना हाथ उठा देते हैं कहते हैं शहनाज़ खुद हमें जानने की कोशिश ही नहीं कर ही हैं।

मयंक की बात सुनकर शहनाज़ गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि ये कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करना चाहते हैं, ये मेरा शो है। इतना सुनते हैं गौतम गुस्से में शहनाज़ से कहते हैं ‘ये शो सिर्फ आपका नहीं है इनका भी है आप यहां सबकी बेइज्जती कर रही हैं’। अब इसके बाद क्या होगा ये आपको एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।