Upcoming Web Series: ‘मिर्ज़ापुर’ से लेकर ‘द फैमिली मैन’ का आ रहा है दूसरा सीज़न, इन वेब सीरीज़ का भी है इंतज़ार
नई दिल्ली। कुछ सालों से बॉलीवुड का झुकाव धीरे-धीरे ओटीटी की ओर हो रहा है। कई बॉलीवुड एक्टर पहले ही इस ओर कदम बढ़ा चुके हैं, तो कुछ इस साल अपना डेब्यू करने वाले हैं। दर्शकों को भी ऐसी वेब सीरीज़ और फ़िल्मों का इंतजार है। इसमें कुछ जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं, तो कुछ की शूटिंग चल रही है। आइए जानते हैं, ऐसे ही 10 वेब सीरीज़ और फ़िल्मों के बारे में जो इस साल आएंगी।
Operation Parindey: ज़ी-5 की वेब सीरीज़ ‘आपरेशन परिंदे’ 28 फरवरी को स्ट्रीम हो रही है। इसमें अमित साध मुख्य भूमिका में हैं। वे इससे पहले ‘सुपर 30’ और ‘सुल्तान’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं।
Guilty: कियारा आडवाणी एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में वापसी कर रही हैं। ‘लस्ट स्टोरीज़’ के बाद उनकी डिजिटल फ़िल्म ‘गिल्टी’ एक मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया।
Mentalhood: 90 के दशक में अपने एक्टिंग से लोगों का कायल करने वाली करिश्मा कपूर भी अपना डिजिटल डेब्यू करने को तैयार है। उनकी वेब सीरीज़ ‘मेंटलहुड’ ज़ी-5 और ऑल्ट बालाजी पर 11 मार्च को रिलीज़ की जाएगी।
Special Ops: ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक नीरज पाण्डेय अपनी पहली वेब सीरीज़ ‘स्पेशल ऑप्स’ लेकर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज़ को 17 मार्च को हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा। इस वेब सीरीज़ में के के मेनन मुख्य भूमिका में हैं।
Delhi Crime 2: निर्भया केस को लेकर बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘दिल्ली क्राइम’ का दूसरा सीज़न आने वाला है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इसमें रियल लाइफ आईएसएस ऑफ़िसर रहे अभिषेक सिंह को कास्ट किया गया है।
The Family Man 2: साल 2019 में मनोज वाजपेयी स्टारर वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ ने खू़ब तारीफ बटोरी। इसके बाद से इसके दूसरे सीज़न का इंतज़ार किया जा रहा है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने इस साल रिलीज़ होने वाली सीरीज़ में इसे भी शामिल किया है।
Breath Season 2: अभिषेक बच्चन भी अपना डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं। उन्होंने इसके ब्रीद फ्रैंचाइजी की वेब सीरीज़ को चुना है। इस साल आने वाले दूसरे सीज़न में वह आर माधवन को रिप्लेस कर रहे हैं। वहीं, पुलिस की भूमिका में एक बार फिर अमित साध नजर आएंगे।
Dilli: ‘सेक्रेड गेम्स’ के बाद सैफ़ अली ख़ान अब अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘दिल्ली’ में नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज़ को ‘आर्टिकल’ 15 के लेखक गौरव सोलंकी बना रहे हैं। सैफ़ अली ख़ान के अलावा जीशान अयूब भी इस वेब सीरीज़ में अहम किरदार निभा रहे हैं।
Tribhanga: अजय देवगन ने भी ‘त्रिभंगा’ नाम से एक वेब सीरीज़ बना रहे हैं। हालांकि, बतौर एक्टर वह इसमें नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल इसके जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं।
Mirzapur 2: सोशल मीडिया पर पूछे जाने वाले सबसे सवालों में से एक है कि ‘मिर्ज़ापुर’ का दूसरा सीज़न कब आएगा। पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल और दिव्येंदु शर्मा स्टारर वेब सीरीज़ को टीज़र आ चुका है। अमेज़न प्राइम वीडियो इसे साल 2020 में ही रिलीज़ करने वाली है।