Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

सुप्रीम कोर्ट के छह जज स्वाइन फ्लू की चपेट में, जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताई आपात स्थिति

उच्चतम न्यायालय के छह न्यायाधीश को स्‍वाइन फ्लू (H1N1) हो गया है। यह जानकारी उच्चतम न्यायालय के ही एक न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने खुली अदालत में मंगलवार को दी। न्यायमू्ति ने दिल्ली में हिंसा के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान कहा कि शीर्ष अदालत के छह न्यायाधीशों को फ्लू हो गया है। इसलिए कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।

चंद्रचूड़ ने वकीलों और उच्चतम न्यायालय के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारे छह साथी जज H1N1 फ्लू से पीड़ित हैं।  जजों के बीमार होने से सुनवाई पर असर पड़ा है। न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में बात की है और उनसे उच्चतम न्यायालय के जजों, स्टाफ के टीकाकरण के निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने इस मसले पर बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के साथ मीटिंग बुलाई है। यह फैसला किया गया कि सुप्रीम कोर्ट सभी वकीलों को इसका वैक्सीन मुहैया कराएगा।

बता दें कि आज कोर्ट नंबर 2 में जस्टिस रमना के नेतृत्‍व वाली 3 जजों की बेंच में शामिल जस्टिस संजीव खन्ना ने मास्क लगाकर सुनवाई की। बता दें कि देश के कई शहरों से H1N1 वायरस से पीड़ित मरीज सामने आए हैं। राजस्थान से स्वाइन फ्लू के 32 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 19 मामले सिर्फ जयपुर से सामने आया है। पिछले साल इस वायरस ने राजस्थान के 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट के छह जज स्वाइन फ्लू की चपेट में, जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताई आपात स्थिति