Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

‘मेंटलहुड’ के साथ डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं करिश्मा कपूर

नई दिल्ली।  करिश्मा कपूर अब फ़िल्मों के बाद डिजिटल वर्ल्ड की ओर रुख़ कर रही हैं। वह, जी-5 और ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज़ ‘मेंटलहुड’ के जरिए इस दुनिया की ओर कदम रख रही हैं। इसमें वह एक मां का किरदार निभा रही हैं, जिसके सामने आज की दुनिया से कदम मिलाकर कर चलने का चैलेंज है।  वहीं, इस वेब सीरीज़ में करिश्मा कपूर के साथ डीनो मोरिया, संजय सूरी और श्रुति सेठ भी नजर आएंगी।

‘मेंटलहुड’  वेब सीरीज़ की टीज़र भी जारी कर दिया गया है। फिलहाल यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इसको 1 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। इसमें दिखा गया है कि मां और बच्चे के बीच की कहानी दिखाई गई है। अलग-अलग परिवार है और उनमें बच्चों को हैंडल करने की जद्दोजहत है। किसी के सामने होमवर्क कराने की दिक्कत है, तो किसी के सामने भाई-बहनों को लड़ने से रोकना है। कुल मिलाकर इसको लेकर मदर्स क्रेजी हो जाती हैं।

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बतौर महिला कपूर खानदान की शानदार एक्टर बनी। उन्होंने 90 के दशक में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया। उस दौर में वह अपने फ़िल्म करियर के शिखर पर पहुंची। करिश्मा ने साल 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।  इसके बाद उन्होंने उस समय सफ़ल एक्टर्स के साथ कई फ़िल्में की। अनाड़ी (1993), अंदाज अपना अपना (1994), राज हिंदुस्तानी (1996), दिल तो पागल है (1997), बीबी नंबर वन (1999), हम साथ-साथ हैं (1999) और फ़िजा (2000) उनकी वे फ़िल्में हैं, जिन्होंने उन्हें अलग पहचान दी। अब देखना है कि वेब सीरीज़ की दुनिया में वह दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती हैं?

करिश्मा पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो डिजिटल वर्ल्ड की ओर कदम बढ़ा रही हो। काजोल भी ‘त्रिभंगा’ नाम की वेब सीरीज़ से ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और रिचा चड्ढा जैसी एक्ट्रेस पहले से ही सक्रिय हैं। अब देखना है कि करिश्मा कितना प्रभाव छोड़ती हैं? करिश्मा की वेब सीरीज़ 11 मार्च को रिलीज़ होगी।