Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

‘मेंटलहुड’ के साथ डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं करिश्मा कपूर

नई दिल्ली।  करिश्मा कपूर अब फ़िल्मों के बाद डिजिटल वर्ल्ड की ओर रुख़ कर रही हैं। वह, जी-5 और ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज़ ‘मेंटलहुड’ के जरिए इस दुनिया की ओर कदम रख रही हैं। इसमें वह एक मां का किरदार निभा रही हैं, जिसके सामने आज की दुनिया से कदम मिलाकर कर चलने का चैलेंज है।  वहीं, इस वेब सीरीज़ में करिश्मा कपूर के साथ डीनो मोरिया, संजय सूरी और श्रुति सेठ भी नजर आएंगी।

‘मेंटलहुड’  वेब सीरीज़ की टीज़र भी जारी कर दिया गया है। फिलहाल यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इसको 1 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। इसमें दिखा गया है कि मां और बच्चे के बीच की कहानी दिखाई गई है। अलग-अलग परिवार है और उनमें बच्चों को हैंडल करने की जद्दोजहत है। किसी के सामने होमवर्क कराने की दिक्कत है, तो किसी के सामने भाई-बहनों को लड़ने से रोकना है। कुल मिलाकर इसको लेकर मदर्स क्रेजी हो जाती हैं।

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बतौर महिला कपूर खानदान की शानदार एक्टर बनी। उन्होंने 90 के दशक में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया। उस दौर में वह अपने फ़िल्म करियर के शिखर पर पहुंची। करिश्मा ने साल 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।  इसके बाद उन्होंने उस समय सफ़ल एक्टर्स के साथ कई फ़िल्में की। अनाड़ी (1993), अंदाज अपना अपना (1994), राज हिंदुस्तानी (1996), दिल तो पागल है (1997), बीबी नंबर वन (1999), हम साथ-साथ हैं (1999) और फ़िजा (2000) उनकी वे फ़िल्में हैं, जिन्होंने उन्हें अलग पहचान दी। अब देखना है कि वेब सीरीज़ की दुनिया में वह दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती हैं?

करिश्मा पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो डिजिटल वर्ल्ड की ओर कदम बढ़ा रही हो। काजोल भी ‘त्रिभंगा’ नाम की वेब सीरीज़ से ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और रिचा चड्ढा जैसी एक्ट्रेस पहले से ही सक्रिय हैं। अब देखना है कि करिश्मा कितना प्रभाव छोड़ती हैं? करिश्मा की वेब सीरीज़ 11 मार्च को रिलीज़ होगी।