Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

नायलॉन खमन और कॉर्न समोसा, राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की खातिरदारी में परोसे जाएंगे गुजराती व्‍यंजन

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप आज कई गुजराती व्‍यंजनों का लुत्‍फ अहमदाबाद में उठाएंगे। हालांकि, अहमदाबाद में ट्रंप और मेलानिया कुछ घंटों के लिए ही होंगे, लेकिन इस दौरान उनकी खातिरदारी का पूरा इंतजाम किया गया है। ट्रंप के तैयार हो रहे गुजराती व्‍यंजन शेफ सुरेश खन्‍ना की निगरानी में तैयार हो रहे हैं।

सुरेश खन्‍ना ने बताया कि वह बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि खाने में गुजराती मेन्यू तय किए गए हैं। फॉर्च्यून सिग्नेचर कुकीज, नायलॉन खमन, ब्रोकोली और कॉर्न समोसा और दालचीनी एप्पल पाई मेन्यू में होगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। इसके साथ ही ट्रंप और मेलेनिया के लिए स्पेशल अदरक और मसाला चाय तैयार की जा रही है। यह पीएम मोदी को पसंद है। खन्ना ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के अलावा कई अन्य विशेषग लोगों की सेवा की है। वह पिछले 17 सालों से गुजरात दौरे पर आने वाले अतिथि के लिए मैन्यू तैयार कर रहे हैं।

डोनाल्‍ड ट्रंप के मेन्‍यू में नहीं होगा बीफ

डोनाल्‍ड ट्रंप को केचअप के साथ बीफ पसंद है। वह जहां भी जाते हैं, इसकी तैयारी पहले से की जाती है। हालांकि, ट्रंप के भारत दौरे पर उनके मेन्यू में बीफ नहीं होगा। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मेहमान के लिए शाकाहारी डिश की व्यवस्था कराई है।

गौरतलब है कि डोनाल्‍ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनका विमान अहमदाबाद में लैंड होगा। एयरपोर्ट से वह सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएंगे। यहां वह लगभग 15 मिनट का बिताएंगे। यहां से ट्रंप का रोड शो मोटेरा स्‍टेडियम के लिए रवाना होगा। यहां ‘नमस्‍ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करते के बाद वह लंच करेंगे और फिर ताजमहल देखने के लिए आगरा रवाना हो जाएंगे। वहां से वह देर शाम दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेंगे।