Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

ट्रंप के भारत पहुंचने से पहले पीएम मोदी का ट्वीट- पूरा भारत कर रहा है आपका इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले विश्वास जताया कि इस यात्रा से भारत तथा अमेरिका के बीच की मित्रता और मजबूत होगी। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत आपके आने की प्रतीक्षा कर रहा है। आपकी यात्रा निश्चित रूप से हमारे देशों के बीच की मित्रता को और मजबूत करेगी। आपसे बहुत जल्द अहमदाबाद में मुलाकात होगी।

PunjabKesari

इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था कि वह पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत के लिए रवाना हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात के अहमदाबाद आ रहे हैं जहां वह मोटेरा में नवनिर्मित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक विशाल जन अभिनंदन कार्यक्रम ‘नमस्ते ट्रंप’ में भी शिरकत करेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि ट्रंप अपनी भारत यात्रा के पहले हिस्से के तहत सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। जहां वह महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जाएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोडशो करेंगे और एक क्रिकेट स्टेडियम में लगभग एक लाख लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। ट्रंप उसके बाद अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे। उनके साथ बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे।

दरअसल सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ह्यूस्टन में ‘’हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के बाद से दोनों नेताओं के बीच संबंध और मजबूत हुए। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं। मैंने इस यात्रा के लिए लंबे समय पहले प्रतिबद्धता जतायी थी।