Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

मौसम का बदला मिजाज-दिल्ली सहित उत्तर के कई इलाकों में बारिश, J&K में बर्फबारी

शिमला मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट जारी करते हुए 20 और 22 फरवरी तक प्रदेश में आंधी-तूफान की संभावना जताई है

कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण दिल्ली सहित अन्य मैदानी इलाकों में बुधवार को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और ताजा बर्फबारी होने की संभावना भी है।

शिमला मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट जारी करते हुए 20 और 22 फरवरी तक प्रदेश में आंधी-तूफान की संभावना जताई है, जिसके चलते सभी लोगों खासकर शहरवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पंजाब समेत उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 20 फरवरी की रात से बारिश शुरू होकर 21 फरवरी तक जारी रहने का अनुमान है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। हालांकि विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 24 फरवरी से मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने का अनुमान है।

वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में असम और अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बारिश तथा मेघालय, नगालैंड एवं मणिपुर में एक-दो स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। पिछले एक हफ्ते से मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में भी इजाफा हुआ था और लोगों को हल्की गर्मी का आभास होने लगा था।