Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

मौसम का बदला मिजाज-दिल्ली सहित उत्तर के कई इलाकों में बारिश, J&K में बर्फबारी

शिमला मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट जारी करते हुए 20 और 22 फरवरी तक प्रदेश में आंधी-तूफान की संभावना जताई है

कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण दिल्ली सहित अन्य मैदानी इलाकों में बुधवार को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और ताजा बर्फबारी होने की संभावना भी है।

शिमला मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट जारी करते हुए 20 और 22 फरवरी तक प्रदेश में आंधी-तूफान की संभावना जताई है, जिसके चलते सभी लोगों खासकर शहरवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पंजाब समेत उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 20 फरवरी की रात से बारिश शुरू होकर 21 फरवरी तक जारी रहने का अनुमान है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। हालांकि विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 24 फरवरी से मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने का अनुमान है।

वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में असम और अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बारिश तथा मेघालय, नगालैंड एवं मणिपुर में एक-दो स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। पिछले एक हफ्ते से मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में भी इजाफा हुआ था और लोगों को हल्की गर्मी का आभास होने लगा था।