तमिलनाडू में बड़ा सड़क हादसा, बस-लॉरी में टक्कर से 20 लोगों की मौत व कई घायल
तमिलनाडु के अविनाशी टाउन में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस और लॉरी की टक्कर हुई। इस सड़क हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और नजदीक के अस्पताल में भर्ती करायाष घायलों में कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से कोच्चि जाते समय केएसआरटीसी की बस आज सुबह तमिलनाडु के अविनाशी टाउन में लॉरी से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से लॉरी के नीचे आ गया। बस की आगे की सीटों पर बैठे लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि बस 48 सीटर थी और पूरी भरी हुई थी। सुबह जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में ज्यादातक लोग सो रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और घायलों को पूरी मेडिकल मदद देने को कहा गया है।