Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

केजरीवाल की हनुमान चालीसा के बाद AAP का सुंदरकांड, हर महीने के पहले मंगलवार को होगा पाठ

सुंदर कांड पाठ का आयोजन पार्टी की ओर से करवाया जा रहा है या दिल्ली सरकार की ओर से, इसका जिक्र नहीं किया गया है।

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान रामभक्त हनुमान के नाम पर काफी राजनीति हुई थी। वहीं अब आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुंदरकांड का पाठ करवाएगी। AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया कि AAP सरकार हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ करवाएगी और इसकी शुरुआत आज (18 फरवरी) से ही हो रही है। भारद्वाज ने ट्वीट किया, आज चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद प्राचीन शिव मंदिर में सुंदर कांड का पाठ शाम  4:30 बजे कराया जाएगा।

PunjabKesari

सुंदर कांड पाठ का आयोजन पार्टी की ओर से करवाया जा रहा है या दिल्ली सरकार की ओर से, इसका जिक्र नहीं किया गया है। बता दें कि दिल्ली चुनाव के समय केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में हनुमान चालीसा पढ़ी थी, जिसके बाद से इस पर राजनीति शुरू हो गई थी। भाजपा के कई बड़े नेताओं ने कहा था कि अभी अरविंद केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं, देखना जल्द ही असदुद्दीन ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।

वहीं मतदान वाले दिन भी जब केजरीवाल हनुमान मंदिर गए थे, तब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि केजरीवाल जी पूजा करने गए थे या फिर भगवान को अशुद्ध करने। मनोज तिवारी ने कहा था कि एक हाथ से जूता उतारकर, उसी से माला चढ़ा दी। सोशल मीडिया पर भी यह मामला काफी ट्रेडिंग में रहा था। वहीं AAP के चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल कहा था कि चुनाव में हनुमान जी ने भी हमारी मदद की है और हमें आशीर्वाद दिया है।