Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

शहनाज गिल के पिता ने की नए शो की निंदा, कहा, ‘चैनल उनकी बेटी को कैटरीना कैफ के बजाय, राखी सावंत बना रहा है!’

शहनाज के पिता ने देसी मार्टिनी को बताया कि उन्हें लगता है कि आगामी शो बिग बॉस का ही अगला भाग है

नई दिल्लीl बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल के पिता ने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी की वेडिंग रियलिटी शो को अपनी स्वीकृति नहीं दी है, जिसका टाइटल ‘मुझसे शादी करोगी’ है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का अगला वेडिंग रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का पहला प्रोमो जारी करने के बाद शहनाज के पिता ने कहा है कि वह शो को प्रसारित नहीं होने देंगे।

शहनाज के पिता ने देसी मार्टिनी को बताया कि उन्हें लगता है कि आगामी शो बिग बॉस का ही अगला भाग है और यह कि उनकी बेटी के करियर को प्रभावित कर सकता है। शहनाज़ बिग बॉस की फाइनलिस्ट में से एक हैं, जो शनिवार को खत्म होने वाला है। मुझसे शादी करोगे 17 फरवरी को प्रीमियर होनेवाला है। शहनाज के पिता ने कहा है कि वह कलर्स टीवी के साथ मिलकर बात करेंगे और अगर चैनल नहीं मानता है तो वह राजनेताओं की मदद लेंगे।

इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी बेटी को शादी पर आधारित शो करने के लिए मजबूर किया जाता है, तो मैं शिवसेना की मदद लूंगा।’ इस बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘सना की छवि कटरीना कैफ की बनाने के बजाय, वे राखी सावंत की तरह उनकी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘यह समस्या जानबूझकर की गई है क्योंकि वे जानते थे कि मेरी बेटी के बहुत अधिक फैन्स है और वह बिग बॉस 13 के अन्य कंटेस्टेंट की तुलना में बहुत आगे है और वह शो जीतने की क्षमता रखती है।’

यह कहते हुए कि बिग बॉस में धांधली हुई है, शहनाज के पिता ने कहा, ‘उन्होंने यह सुनिश्चित कर लिया था कि स्वंयवर का प्रोमो बाहर आ जाए क्योंकि वे चाहते थे कि शहनाज को वोट देना बंद हो जाए और सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता बनाया जा सकें। मेरी बेटी ने पूरे शो में बहुत मेहनत की है लेकिन अब उसे मुआवजे के रूप में सिर्फ 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। उसने बहुत मेहनत की है। कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं जिन्हें 2 करोड़ रुपये दिए गए है लेकिन उन्होंने शो में कुछ भी नहीं किया है। लेकिन मेरी बेटी को सिर्फ 10 लाख रुपये दिए जाते हैं। जबकि उसने शो में बहुत कुछ किया है और अब वे सचमुच उसे पागल बना रहे हैं और उससे जो चाहे वो करवा सकते हैं।’