Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

सना खान का हुआ ब्रेकअप, एक्स बॉयफ्रेंड और डांसर मेल्विन लुईस पर धोखा देने का लगाया आरोप

सना ने एक इंटरव्यू में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मेरा मेल्विन के साथ ब्रेकअप हो गया है क्योंकि वह मुझे धोखा दे रहा था

नई दिल्लीl अपने रिश्ते की घोषणा करने के एक साल से भी कम समय में एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस की कंटेस्टेंट सना खान ने पुष्टि की है कि उन्होंने डांसर मेल्विन लुईस के साथ अपना ब्रेकअप कर लिया है, उनका दावा है कि मेल्विन लुईस ने उनके साथ धोखा किया है।

सना ने एक इंटरव्यू में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मेरा मेल्विन के साथ ब्रेकअप हो गया है क्योंकि वह मुझे धोखा दे रहा था। मैंने उसे पूरे दिल से प्यार किया था और उसके प्रति कमिटेड थी। बदले में मुझे जो मिला, उसने मुझे दुख पहुंचा है और मैं हिल गई हूं। मुझे चिंता हो रही है और मैं डिप्रेशन में हूं।’

चीटिंग के बारे में पूछे जाने पर सना ने कहा, ‘कुछ दिन पहले मुझे लगा कि वह कुछ कर रहा है। चूंकि मुझे संदेह था, इसलिए मैंने उसका मोबाइल फोन ले लिया, जिसे उसने मुझसे वापस ले लिया और मैसेजेस डिलीट करना शुरू कर दिया। तब मुझे एहसास हुआ कि लोगों ने मुझे उसके बारे में जो भी बताया था, वह सच था और मैंने रिश्ता खत्म कर दिया। मुझे बाद में यह भी पता चला है कि वह पहले से ही किसी और को डेट कर रहा है। मुझे पता है कि वह लड़की कौन है लेकिन उसका नाम उजागर करना मेरे लिए ठीक नहीं है।’

सना ने दावा किया है कि उन्हें इस बारे में आभास पिछले साल सितंबर में हुआ था। इस बारे में बताते हुए सना ने कहा, ‘मैं बीमार थी लेकिन वह बिलकुल भी चिंतित नहीं था। मैं अपने चेहरे को अपने बालों के साथ छिपाती फिर रही थी लेकिन उसने कभी भी मेरी चिंता नहीं की। मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे इस जहरीले रिश्ते से बचाया है।’

सना ने आगे कहा, ‘मैं शारीरिक रूप से रिश्ते से बाहर निकल गई हूं लेकिन मानसिक और भावनात्मक रूप से मैं अभी भी इस रिश्ते में हूं। मैं उससे शादी करना चाहती थी। मुझे नहीं लगता कि मैं अब किसी भी आदमी पर भरोसा कर सकूंगी।’