Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

स्कूटी सवार युवती को बीच शहर में ट्रक ने लिया चपेटे में हुई मौ’ त l

यूनिटी स्मार्ट फाइनेंस कंपनी में करती थी काम l ड्यूटी पर जा रही थी कुम्हार टोली l

हजारीबाग के बीच शहर में ग्वाल टोली चौक के पास जाकिर हुसैन रोड में एक ट्रक ने एक स्कूटी सवार युवती को अपने चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई तत्काल उसे इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक मौत के बाद सदर थाना प्रभारी ललित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को अपने कस्टडी में ले लिया है। मृतिका पूर्णिमा कुमारी अपने स्कूटी से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैहरी स्थित अपने घर से कुम्हार टोली जा रही थी। वह कुम्हार टोली में संचालित फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। जहां ड्यूटी पर जा रही थी। यह कंपनी कुम्हार टोली के बिंदेश्वरी पाथ में संचालित है।

घटना के संबंध में बताया गया कि ट्रक ने युवती के स्कूटी में सामने से टक्कर मार दिया। सदर थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि लड़की अपने घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैहरी से कुम्हार टोली चौक स्थित कंपनी यूनिटी स्मार्ट फाइनेंस में हर दिन की भांति जा रही थी, और एकाएक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया । पुलिस के द्वारा युवती को इलाज हेतु शेख भिखारी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई और ट्रक को सदर थाने में कस्टडी में ले लिया गया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया है।
हजारीबाग से सोनू केसरी की रिपोर्ट l