Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार 

Dumri Election Result डुमरी उपचुनाव में मंत्री बेबी देवी कि हुई जीत, जश्न में डूबा राज्य

मंत्री बेबी देवी ने यशोदा को किया पराजित, 17156 मतों जीती

गिरिडीह। झारखण्ड सरकार की मंत्री बेबी देवी ने डुमरी सीट पर जीत दर्ज कर ली है. इण्डिया गठबंधन ( जेएमएम ) की प्रत्याशी बेबी देवी को 100231 मत मिला तो एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी ( आजसू ) को 83075 मत मिला. अंतिम परिणाम के अनुसार बेबी देवी ने 17156 मत से अपने निकटतम प्रत्याशी यशोदा को पराजित किया. इस जीत के बाद झामुमो समर्थकों में उत्साह दिख रहा है. झामुमो समर्थक पटाखे फोड़ रहे हैं तो मिठाई भी बांट रहे हैं. जीत के बाद बेबी देवी ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. उनके दिवंगत पति जगरनाथ महतो ने जो काम किया था उसका आशीर्वाद जनता ने दिया है. वही जश्न में दुबे बेबी के पुत्र अखिलेश महतो ऊर्फ राजू ने कहा कि जनता दो कदम बढ़ी है हमलोग चार कदम बढ़ कर डुमरी का विकास करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Newslens (@news_lens)