Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

झारखंड के धनबाद में CISF और कोयला चोरों में मुठभेड़, 4 की गोली लगने से मौत; 2 घायल

धनबाद : जिले के बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग में शनिवार की देर रात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से 10-12 राउंड गोली चली. इसमें चार लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मुठभेड़ में दो जवान भी चोटिल हुए हैं. मृतकों में बाघमारा थाना क्षेत्र के रथटांड़ निवासी शहजादा खान, अताउला अंसारी तथा तेलोटांड़ निवासी प्रीतम चौहान एवं सूरज चौहान शामिल हैं. इसमें तेलोटांड़ के युवक बादल रवानी एवं रमेश राम गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों की पीठ पर गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया. इनकी हालत गंभीर है. घटना स्थल से कोयला चोरों की 21 बाइक जब्त की गयी है. सीआईएसएफ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. मृतक के परिजनों में आक्रोश है.

पेट्रोलिंग गाड़ी पर की फायरिंग

बेनीडीह मेन साइडिंग में शनिवार की रात करीब 50-60 की संख्या में लोग बाइक के साथ कोयला चोरी करने पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात दो जवान (जेएच 10 सीएल 0848) बोलेरो पर बैठे हुए थे. जवानों द्वारा कोयला चोरी रोकने पर कोयला चोर बोलेरो चालक शंकर रवानी के साथ मारपीट करने लगे. जवानों द्वारा विरोध करने पर चोरों ने चार राउंड पेट्रोलिंग गाड़ी (बोलेरो) पर गोली चला दी और पत्थरबाजी करने लगे. इसमें जवान एवं चालक बाल-बाल बच गये. जवानों ने आत्मरक्षा के लिए छह राउंड फायरिंग की. इसमें शहजाद एवं प्रीतम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. एक को सिर पर एवं दूसरे को छाती में गोली लगी, जबकि सूरज एवं अताउला को पीठ में गोली लगने के बाद वे झाड़ी में छिप गये, जहां दोनों की मौत हो गयी. घटना स्थल पर खून का धब्बा पड़ा हुआ है. इस पर बाद में जवानों ने मिट्टी डाल दिया है. सर्च अभियान के बाद पुलिस ने दोनों शवों को ढूंढ निकाला और चारों को पोस्टमार्टम के लिए एवं दो घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा. चारों शवों का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया. इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी.

घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सीआईएसएफ के सैकड़ों जवान, बाघमारा थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे. सीआईएसएफ कमांडेंट शेखर रमोला भी मुख्यालय फोर्स के साथ पहुंचे. देखते ही देखते घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. हेड क्वाटर्र डीएसपी अमर पांडेय अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इसके अलावा बरोरा, कतरास, मधुबन थाना के प्रभारी भी पहुंचे. तोपचांची इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद घटना स्थल पर मोर्चा संभाले हुए हैं.

मृतक के परिजनों में आक्रोश

घटना के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश है. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अताउला अंसारी की मां फजीरन बीबी, चाची शाहीदा खातून एवं समरूल खातून तथा मृतक शहजादा खान की पत्नी रोजी खातून ने सीआईएसएफ जवानों पर जानबूझकर कर गोली मारकर कर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि वह जलावन के लिए कोयला लाने गया था. जवान उसे पकड़ सकता था, लेकिन सीधे गोली चला दी. घर के एक मात्र कमाऊ गार्जियन को मौत के घाट उतार देने से उनके बाल बच्चे बेसहारा हो गए. जवानों पर हत्या का केस करेंगे.

घटना की होगी जांच : एसडीओ

घटना की खबर पाकर धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, सीओ कमल किशोर सिंह, बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति बाघमारा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से घटना के बारे में जानकारी ली. इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी है. घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद एसडीओ प्रेम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फायरिंग में दो लोग घायल भी हैं. चार लोगों की मौत हुई है. घटना की जांच कमेटी के द्वारा करायी जायेगी.