Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

लॉन्च से पहले सामने आई TECNO Spark 7 के कैमरा फीचर्स की डिटेल, अगले हफ्ते भारत में देगा दस्तक

नई दिल्ली। TECNO Spark 7 को लेकर पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन TECNO Spark 7 भारत में 9 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने फोन की इमेज भी शेयर की है जिसमें फोन के कलर वेरिएंट और कैमरा डिजाइन को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार कंपनी TECNO Spark 7 को भारत में 10,000 रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च कर सकती है और इस कीमत में यह फोन कई शानदार कैमरा फीचर्स से लैस होगा।

TECNO Spark 7 की लॉन्चिंग

TECNO Spark 7 को लेकर कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें खुलासा किया गया है कि ये स्मार्टफोन भारत में 9 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर भी TECNO Spark 7 को लेकर एक माइक्रो साइट जारी की गई है। जिसमें फोन की लॉन्च डेट के साथ ही कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि ये TECNO Spark 7 भारत में एक्सक्लूसिवली Amazon India पर उपलब्ध होगा।

TECNO Spark 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

सामने आई इमेज में TECNO Spark 7 के ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट को शो किया गया है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके पास ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और वहीं साइड में कंपनी की ब्रांडिंग की गई है। फोन के साइड पैनल में पावर और वॉल्यूम बटन मौजूद है। फोन का फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ आएगा और इसमें डॉट नॉच डिस्प्ले ​दी गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि फोन में यूजर्स को बड़ी बैटरी क्षमता की सुविधा मिलेगी।