Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

अश्लील सीडी मामले में डीके शिवकुमार भी फंसे, महिला के माता-पिता ने लगाया आरोप

बेंगलुरु। कर्नाटक के अश्लील सीडी मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आ गया। अब इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी फंसते दिखाई दे रहे हैं। सीडी में नजर आ रही महिला के माता-पिता ने शनिवार को शिवकुमार पर अपनी बेटी का इस्तेमाल कर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। अश्लील सीडी मामले में कथित रूप से शामिल पूर्व मंत्री रमेश जर्किहोली ने भी पहली बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का खुलकर नाम लेते हुए उन पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने उनसे राजनीतिक और कानूनी रूप से लड़ने का भी एलान किया।

इस बीच, शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और वह उस महिला से कभी नहीं मिले जो सीडी में दिखाई दे रही है। दूसरी तरफ, वीडियो में कथित रूप से दिखाई दे रही महिला ने चौथी बार वीडियो संदेश जारी कर स्वयं और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है

इसके कुछ घंटे बाद ही महिला और उसके परिवार के सदस्यों के बीच टेलीफोन पर की गई बातचीत का आडियो वायरल हुआ। इसमें कथित रूप से वह यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि वह शिवकुमार के घर उनसे मिलने जा रही है। आडियो क्लिप सामने आने पर कर्नाटक भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और मांग की कि कांग्रेस शिवकुमार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए।

वीडियो में नजर आने वाली महिला द्वारा की गई शिकायत पर जर्किहोली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में भाजपा नेता जर्किहोली कथित तौर पर शामिल बताए जाते हैं। जर्किहोली ने कहा कि वह निर्दोष हैं और साजिश के खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हैं

जदएस ने कहा कि पूर्व मंत्री रमेश जर्किहोली की संलिप्तता वाला कथित स्कैंडल मोहपाश का मामला साबित हो रहा है। साथ ही पार्टी ने सच्चाई का पता लगाने के लिए राजनीतिक दबाव में आए बगैर मामले की निष्पक्ष जांच करने की पुलिस से अपील की है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा नीत पार्टी ने कहा कि इसके कारण कर्नाटक को पूरे देश के सामने शर्मसार होना पड़ा है। पार्टी ने कहा कि जिस प्रकार लगातार आडियो और वीडियो क्लिप जारी किए गए हैं उससे ऐसा लगता है कि इसके पीछे किसी बड़े समूह का हाथ है।