Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

Facebook पर स्पेशल Avatar बनाकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें होली की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने रंगो के त्यौहार होली के खास अवसर को ध्यान में रखकर होली-थीम अवतार स्टिकर लॉन्च किए हैं। आप फेसबुक पर अपना होली-थीम अवतार बनाकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। कंपनी का कहना है कि नए स्टिकर्स को होली की शुभकामनाएं देने के उद्देश्य से पेश किया गया है। बता दें कि अब तक भारत में चार मिलियन से अधिक यूजर्स पिछले दो सप्ताह में होली से संबंधित 6.6 मिलियन से ज्यादा पोस्ट और कमेंट कर चुके हैं।

ऐसे बनाएं फेसबुक अवतार

  • अवतार बनाने के लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप को डाउनलोड या अपडेट करें।
  • अब फेसबुक ऐप को ओपन करें और राइट साइड में दिए गए तीन बटन पर क्लिक करें।
  • नीचे की तरफ आपको See More ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • सी मोर विकल्प पर क्लिक करते ही आपको अवतार ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको कई सारे स्किन टोन नजर आएंगे। इनमें से अपने हिसाब से किसी एक स्किन को चुनें।
  • स्किन टोन चुनने के बाद आपके सामने नई स्क्रीन ओपन होगी। इसमें आप अपने हिसाब से हेयरस्टाइल, फेस शेप, कंप्लेक्शन, आखों का शेप, कलर, आईब्रो और नाक को पर्सनलाइज करके डन बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका अवतार बनकर तैयार हो जाएगा। इसे आप मैसेज और कमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेसबुक ने इस बटन को हटाया 

आपको बता दें कि फेसबुक ने नए साल की शुरुआत में यूजर्स को झटका देते हुए पब्लिक पेज पर से लाइक बटन को हटाया था। फेसबुक का मानना है कि लाइक बटन हटाने से पब्लिक फेसबुक पेज के फॉलोअर्स बढ़ेंगे। आपको बता दें कि इस अपडेट से पहले यूजर्स को कलाकार, नेता और किसी संस्थान के फेसबुक पेज पर फॉलो के साथ लाइक बटन मिलता था।

फेसबुक पेज पर मिलेगा फॉलो बटन

नए अपडेट के बाद यूजर्स को फेसबुक पेज पर केवल फॉलो का बटन दिखाई देगा, हालांकि यूजर्स पहले की तरफ किसी भी पोस्ट को लाइक कर सकेंगे। वहीं, कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिए इस अपडेट की जानकारी साझा की है।