Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, होली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दीं कई ट्रेन, यहां देखें लिस्‍ट

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने होली से पहले कुछ ट्रेनों को रद, तो कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया है। अगर आपने भी होली पर कहीं जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक कराई है, तो सर्तक हो जाइए और अपनी ट्रेन का स्‍टेटस जांच लीजिए। कहीं आपकी ट्रेन भी रद या डायवर्ट तो नहीं हो गई है। भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर ट्रेनों के रद और डायवर्ट होने की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है- पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा- सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही पश्चिमि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ट्रेनों के नाम बताए गए हैं, जिन्‍हें रद और डायवर्ट किया गया है।

ये ट्रेन हुई हैं रद

– 21 से 23 मार्च तक के लिए ट्रेन नंबर 09116/09115 रद।

– 24 मार्च 2021 को ट्रेन नंबर 02973 सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद।

– ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम को 21 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा को अहमदाबाद में समाप्त किया जाएगा। यह अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर विशेष 22 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा अहमदाबाद में समाप्त की जाएगी। यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09003, 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस 22 मार्च 2021 को भुज और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 23 मार्च 2021 को रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को रद रहेगी।

-ट्रेन नंबर 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च 2021 को रद रहेगी।

डायवर्ट की गई ट्रेन

– 20 और 23 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा।

– 23 और 24 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और यह सेवा 17.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी।