Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

जेपी नड्डा बोले, बाटला हाउस के दोषी को हुई फांसी की सजा, अब राजनीति कब छोड़ेंगी ममता बनर्जी

कोलकाता। बाटला हाउस मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। बाटला हाउस मामले के दोषी को फांसी की सजा के एलान के बाद जेपी नड्डा ने मंगलवार को ममता बनर्जी से पूछा कि वह अपनी राजनीति कब छोड़ेंगी, क्योंकि यह मामला फर्जी नहीं निकला है।

कोटुलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि ममता जी ने बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर वह मामला फर्जी नहीं निकलता है तो वह राजनीति छोड़ देंगी। अदालत ने अब आरिज खान को मौत की सजा सुनाई है। मैं अब ममता जी से पूछना चाहता हूं कि आप राजनीति कब छोड़ेंगी?

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ मामले के दोषी अरिज खान को मौत की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव ने दोषी के खिलाफ 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और निर्देश दिया कि जुर्माना राशि में से 10 लाख रुपये मृतक मोहन चंद शर्मा के परिवार को मुआवजे के रूप में जारी किए जाएं।

सितंबर 2008 की यह है घटना

मालूम हो कि 13 सितंबर 2008 को दिल्ली में पांच सिलसिलेवार विस्फोट हुए थे, जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हुए थे। स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा 2008 के बटला हाउस एनकाउंटर के दौरान मारे गए थे।

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में है चुनाव

गौरतलब है कि इन दिनों पश्चिम बंगाल में चुनाव का माहौल है भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रमुख नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बयान कर रहे हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राज्य भर में जनसभाएं और रोड शो कर रहा है। 294 विधानसभा सीटों वाली पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से चुनाव शुरू हो रहे हैं यहां कुल आठ चरणों में चुनाव होंगे। 29 अप्रैल को अंतिम दौर का मतदान होगा। 2 मई को मतों की गिनती की जाएगी।