Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया खतरनाक, कहा-गेंदबाजी करना मुश्किल

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (शुक्रवार) शाम को खेला जाना है। इस मैच में भारत का प्लेइंग इलेवन क्या होगा इसपर सबकी नजर है। इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने इस बल्लेबाज को मौका दिए जाने की बात कही है।

हॉग ने अपने वीडियो चैनल पर बात करते हुए कहा कि इस बल्लेबाज के पास काफी प्रतिभा है। इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए उनको गेंदबाजी करना मुश्किल काम होगा। हॉग ने कहा, “सूर्यकुमार यादव उनको मैच खेलने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह बेहत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं, वह 360 डिग्री में खेलते हैं और उनके खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होगा।”

क्या भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सुंदर और चहल के साथ उतरेगी। इन दोनों गेंदबाजों का कद उतना उंचा नहीं है जैसे अश्विन और अक्षर। तो क्या भारतीय टीम इन दोनों गेंदबाजों के साथ उतरेगी या तीन स्पिनर भी देखने मिलेंगे।

“इस सवाल के जवाब में ह़ॉग ने कहा, मैं तो अक्षर के साथ इस मैच में जाना चाहूंगा क्योंकि उनकी उंचाई अच्छी है। इंग्लैंड के बल्लेबाज इससे पहले इस गेंदबाज के खिलाफ स्वीप को लेकर तैयार नहीं नजर आए। इसी वजह से पटेल को जरूर खेलना चाहिए। क्या वो तीन स्पिनर से साथ जाना चाहेंगे और हार्दिक पांड्या को तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। यह एक बड़ा सवाल रहेगा।”

पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्रा चहल।