Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

Amazon Prime Video पर आएगा फ़रहान अख़्तर का ‘तूफ़ान’, इस तारीख़ को होगा वर्ल्ड प्रीमियर

नई दिल्ली। अमेज़न प्राइम वीडियो ने मंगलवार को जिस तूफ़ान के आने की सनसनी सोशल मीडिया में मचायी थी, उसका एलान अब हो गया है। यह तूफ़ान फ़रहान अख़्तर लेकर आ रहे हैं। उनकी फ़िल्म तूफ़ान सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी।

अमेज़न प्राइमने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी। तूफ़ान 21 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी। फ़िल्म के पोस्टर के साथ प्राइम के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लिखा गया है- इन गर्मियों के लिए मौसम की भविष्यवाणी। एपिक ब्लॉकबस्टर तूफ़ान प्राइम पर। टीज़र 12 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। बता दें, तूफ़ान में फ़रहान एक बॉक्सर के किरदार में हैं। फ़िल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है, जिन्होंने फ़रहान के साथ इससे पहले भाग मिल्खा भाग जैसी सफल और बेहतरीन फ़िल्म बनायी थी। फ़िल्म का निर्माण भी राकेश और फ़रहान ने ही किया है।

वहीं, फ़रहान अख़्तर ने पोस्टर ट्वीट करके लिखा- तूफ़ान उठेगा। 12 मार्च को प्राइम वीडियो पर टीज़र आने वाला है। वैसे, फ़रहान और अमेज़न का रिश्ता पुराना है। प्राइम वीडियो के लिए फ़रहान मिर्ज़ापुर जैसी कल्ट वेब सीरीज़ का निर्माण कर चुके हैं। यह अलग बात है कि बाद में सीरीज़ को लेकर काफ़ी विवाद भी हुए।

तूफ़ान पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, मगर पैनडेमिक की वजह से फ़िल्म डिले हुई और अब सीधे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। साल 2021 में अमेज़न प्राइम की यह पहली बॉलीवुड फ़िल्म है, जिसका एलान प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ के लिए किया गया है। सैफ़ अली ख़ान अभिनीत सीरीज़ तांडव के लिए बड़े विवाद में फंसे प्राइम ने इससे पहले द फैमिली मैन सीरीज़ के दूसरे सीज़न की घोषणा की थी, मगर उसे स्थगित करना पड़ा।