Logo
ब्रेकिंग
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान।

बुर्का पहनने पर बैन लगे या नहीं, स्विट्जरलैंड के लोग करेंगे फैसला…7 मार्च को वोटिंग

यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड (Switzerland) में इन दिनों बुर्के पर बहस चल रही है। दरअसल चर्चा है कि बुर्के को सार्वजनिक स्थानों (Public places) पर पहनने की छूट होनी चाहिए या नहीं और इस पर फैसला खुद वहां की जनता करेगी। इस बहस को समाधान के लिए अब जनमत संग्रह का सहारा लिया जा रहा है और 7 मार्च को इस पर वोटिंग होगी। वोटिंग के बाद जो रिजल्ट आएगा उसके आधार पर फैसला होगा कि महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनेंगी या नहीं। इतना ही नहीं देश के प्रत्यक्ष लोकतांत्रित सिस्टम में कुछ बदलावों को लेकर भी जनता से राय मांगी गई है इन पर भी 7 मार्च को ही वोटिंग होगी।

यह है मामला
स्विट्जरलैंड में मुस्लिम आबादी को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है। हाल ही में आम जनता से सवाल पूछा गया था कि सार्वजनिक जगह पर कोई अपना चेहरा न ढके, इस पर अपनी राय दें। स्विट्जरलैंड में बुर्का बैन (Burqa Ban) को लेकर जो बहस छिड़ी है, वो है राष्ट्रीय सुरक्षा और इस्लामोफोबिक सेंटिमेंट्स को लेकर है। स्विट्जरलैंड की आबादी में 5 फीसदी मुस्लिम हैं। जबकि पूरे देश की आबादी 86 लाख लोगों की है। पिछले कुछ समय से यूरोप में लगातार इस्लामी आतंकवाद बढ़ा है, ऐसे में माना जा रहा है कि बुर्के के जरिए लोगों की क्या सोच है उसके बारे में भी पता चल जाएगा। बता दें कि नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम और डेनमार्क में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध है। अगर लोग जनमत से बुर्के के खिलाफ मतदान करते हैं तो स्विट्जरलैंड का नाम भी उन देशों में शामिल हो जाएगा।