Logo
ब्रेकिंग
नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

नए मामलों की वृद्धि दर में आई कमी, बीते 24 घंटों में 16 हजार 577 मामले

नई दिल्ली। भारत (India) में बीते 24 घंटों में  16,577 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी किए आंकड़ों के बाद  अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 4 सौ 91 हो गया। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को जिस तरह से संक्रमण के मामले सामने आए उससे एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने की आशंकाएं बढ़ गई कल की तुलना में आज नए मामलों में मामूली बढ़त देखी गई।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 7 लाख 50 हजार 6 सौ 80 है। इस महामारी के संक्रमण के कारण अब तक 1 लाख 56 हजार 8 सौ 25 लोगों की मौत हो चुकी है और देश में फिलहाल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार 9 सौ 86 है।   भारत में पिछले एक माह से 15 हजार से कम मामले आ रहे थे और मरने वालों की संख्या भी 200 के आंकड़े के पार नहीं जा रही।

केंद्र ने गुरुवार को सूचित किया कि नए मामलों का 90 फीसद हिस्सा महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ का है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि जिन लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है या फिर 45 साल से ज्यादा है और कोई बीमारी है। उनके लिए 1 मार्च से टीकाकरण का काम आरंभ किया जाएगा। बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक कुल 1 करोड़ 34 लाख 72 हजार 6 सौ 43 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की माने तो भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 46 लाख 61 हजार 4 सौ 65 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,31,807 सैंपल कल टेस्ट किए गए।