Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

Valentine Day 2021: किसी ने पति को किया KISS, तो किसी ने बनवाया पत्नी के नाम का टैटू, सितारों ने इस अंदाज में मनाया वेलेंटाइन डे

नई दिल्ली। देश में हर जगह प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे मनाते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई अपनी मोहब्बत का इजहार कर रहा है। वहीं फिल्मी सितारे खास अंदाज में अपने पार्टनर के साथ प्यार के इस दिन को मनाया है। साथ ही फैंस को वेलेंटाइन डे विश कर रहे हैं। बहुत से सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पार्टनर की तस्वीर साझा की है और फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया है।

खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पति श्रीराम नेने के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में श्रीराम नेने और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे की आंखो में देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने अपने फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया है। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी खास अंदाज में वेलेंटाइन डे मनाया है।

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक-दूसरे को किस करते हुए और फिर वेलेंटाइन डे का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ बिपाशा बसु ने एक खास पोस्ट भी लिखा है। पोस्ट में उन्होंने पति और फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया है।

वहीं अभिनेत्री ट्विकंल खन्ना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया है। मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पति रोहनप्रति सिंह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें वेलेंटाइन डे विश किया है। खास बात यह है कि वेलेंटाइन डे के खास मौके पर रोहमनप्रति सिंह ने नेहा कक्कड़ के नाम का अपने हाथ पर टैटू बनाया है।

इनके अलावा और भी कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट साझा करते हुए अपने पार्टनर्स को वेलेंटाइन डे विश किया है। इन सभी सितारों के पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।