Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

Bigg Boss 14 Grand Finale: रूबीना दिलैक से इम्प्रेस हुईं बिपाशा बसु, बताया जीत का मजबूत दावेदार

नई दिल्ली। बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अगले वीकेंड में बिग बॉस के इस सीज़न के विजेता का एलान हो जाएगा। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने खेल को आक्रामक बना दिया है। मगर, जिस कंटेस्टेंट ने बिपाशा बसु का दिल जीता, वो हैं रूबीना दिलैक। बिपाशा ने रूबीना की तारीफ़ करते हुए उनके जीतने की उम्मीद ज़ाहिर की है।

बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले की तारीख़ का एलान तो अभी नहीं किया गया है, मगर 20 या 21 फरवरी को इसके होने की उम्मीद है। पिछले वीकेंड में सलमान ख़ान ने साफ़ कर दिया था कि सीज़न 14 के ख़त्म होने में अब सिर्फ़ दो हफ़्ते बाक़ी हैं। अभिनव शुक्ला के मिड-वीक एविक्शन के बाद घर में अब निक्की तम्बोली, देवोलीना भट्टाचार्जी (एजाज़ ख़ान की जगह), राखी सावंत, एली गोनी, राहुल वैद्य और रूबीना बचे हैं। निक्की, टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर सीज़न की पहली फाइनलिस्ट बन चुकी हैं।

यानी अब बचे हुए दिनों में टॉप 4 का चुनाव होना है। रूबीना की काफ़ी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और काफ़ी लोग उनके दृढ़ता को पसंद भी करते हैं। अब बिपाशा बसु भी रूबीना से प्रभावित दिखती हैं। बिपाशा ने इंस्टा स्टोरी में लिखा- बिग बॉस 14 देखा। यह लड़की रूबीना दिलैक बहुत मजबूत है। निश्चित रूप से इसे जीतना चाहिए। उसे मेरी शुभकामनाएं।

घर में पहले दिन से जमी हैं रूबीना

अभी जितने कंटेस्टेंट्स बचे हैं, उनमें सिर्फ़ रूबीना ऐसी हैं, जो बिना ब्रेक के घर में बनी हुई हैं। रूबीना ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ घर में एंट्री ली थी। तब से लगातार वो घर में हैं। रूबीना के साथ आये बाक़ी कंटेस्टेंट्स की बात करें तो निक्की, एली और राहुल वैद्य बेघर होने के बाद वापस लौटे हैं। वहीं, राखी सावंत वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं। वैसे, राखी अकेली वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं जो फ़िलहाल घर में बची हुई हैं। कुछ दिन पहले रूबीना को राखी सावंत पर पानी फेंकने के बाद पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था। फिनाले वीक में पहुंचने के लिए रूबीना मजबूत दावेदार हैं।